सही समय पर मधुमेह की जांच होने पर खतरा होगा कम

विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर में 400 से ज्यादा व्यापारियों को किया जागरूक

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज एवं पेथकाइंड लैब द्वारा जेलरोड पर शिविर

विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी एवं पेथकाइंड लैब द्वारा जेलरोड पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल रोड व्यापारी संघ के सभी व्यापारियों ने मुफ्त शुगर जांच शिविर में हिस्सा लिया। इस शिविर में शुगर फास्टिंग, शुगर रेंडम, शुगर पोस्ट प्रेंडल जांच की गई। शिविर का लाभ लगभग 400 लोगों ने उठाया। इंडेक्स कॉलेज के 40 टेक्नीशियन एवं बीएमएलटी,डीएमएलटी के छात्रों ने शिविर में आए लोगों की जांच की। विश्व मधुमेह दिवस सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया। आज दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों को मधुमेह है | इससे पीड़ित व्यक्ति को लंबा एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित आहार और रक्तचाप और लिपिड का नियंत्रण करना आवश्यक है। शिविर में आने वाले लोगों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोग की स्क्रीनिंग के साथ रोग से बचाव की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान की आदतों वाली जीवन शैली अपनाने की जानकारी भी दी गई। शिविर आयोजित करने पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहाना की। इस अवसर पर प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना,रेकान पाराशर ,जेलरोड़ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा, डॅा.वैशाली पटेल, डॅा.शिवी त्रिवेदी उपस्थित थे।