
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर समय तैयार इंडेक्स समूह
विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ दे रहे सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से इंदौर में एक बड़ी पहल होने जा रही है। इस दिन से इंदौर की दो विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत होने जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला व आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र 2 और 5 में स्वास्थ्य शिविर के साथ घर-घर पहुंचकर मरीजों की जांच की जा रही है। इसके तहत विधानसभा में आने वाले एक-एक घर के एक-एक सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी, बल्कि उनका नि:शुल्क इलाज भी होगा। इंडेक्स समूह भी इस महाअभियान का हिस्सा बना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच कर रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडशिनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहाना की। इंदौर शहर में रक्तदान महाशिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंदौर शहर के हर महाअभियान में इंडेक्स समूह की भागीदारी और सहयोग भी इस तरह जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विस क्षेत्र 2 और 3 से होगी स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में 9 सितम्बर से स्वस्थ इंदौर की शुरुआत होगी। 15 सितंबर तक दोनों विधानसभा के पांच-पांच वार्डों में स्थानीय डॉक्टर, निजी अस्पताल का स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य दूत बन घर-घर जाएंगे। एक-एक सदस्य का हाइट-वैट, ब्लड टेस्ट होगा। सभी का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रिकॉर्ड बनेगा। प्राथमिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बीमारी वालों का इलाज शुरू होगा। जिन्हें गंभीर या ज्यादा बीमारी के लक्षण हैं, उनकी अलग से स्क्रिनिंग होगी।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शिविर लगाया जाएगा। इसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इनमें कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर आदि के विशेषज्ञ डॉ. और सर्जन रहेंगे। इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर नाइक होंगे।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist