
भविष्य में आर्टिफिशिय़ल इंटलीजेंस ट्यूमर के मरीजों के लिए मददगार बनेगा
रिसर्च के क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज को मिली उपलब्धि
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किए जा रहे रिसर्च
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मालवाचंल यूनिवर्सिटी में रिसर्च के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जाए रहे है।देश के कई विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों को रिसर्च के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की साइंटिफिक आफिसर डॅा.नेहा जायसवाल आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और नैनो ड्रग पर आधारित पेटेंट का प्रकाशन भी किया गया। इसी के साथ को रिसर्च के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धि इंडेक्स समूह को हासिल हुई है। डॅा.नेहा जायसवाल ने एंटिआक्सीडेंट हेल्थ एंड डिसीज पर प्रकाशित पुस्तक का संपादन किया है। इस पुस्तक में डॉ संजीव नारंग की ऑक्सेडेंट वरसेस एंटी ऑक्सेडेंट पर राइम्स भी प्रकाशित की गई।
इस पुस्तक का विमोचन इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत द्वारा किया गया। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,वाइस डीन डॉ. पी न्याती, इंडेक्स पेथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ संजीव नारंग,वाइस डीन पी न्याती,इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने उन्हें बधाई दी।
डॅा.नेहा जायवाल ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च कार्य किए जा रहे है। इसी के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत हमने मशीन लर्निंग एंड मैथ्ड्स फॅार फॅारकास्टिंग डिलीवरी टू ट्यूमर पर एक पेंटेंट पर कार्य किया गया। इसका प्रकाशन भारत सरकार द्वारा किया गया। इसमें हमने ट्यूमर के मरीजों में आर्टिफिशयल इंटलीजेंस के जरिए किस तरह तरह नैनो ड्रग दे सकते इस बारे में रिसर्च किया है। इसमें देश के कई यूनिवर्सिटी के साइंटिफिटक रिसर्च टीम ने हमारे साथ काम किया है। इसमें आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशिय़ल इंटलीजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इसलिए कई मेडिकल यूनिवर्सिटी खासतौर पर इलाज में आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के उपयोग पर कार्य कर रही है।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist