
कार्यक्रम- शिक्षक दिवस
स्थान-इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह
शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने इंडेक्स समूह संस्थान के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीएस पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता है। केवल संस्थान ही नहीं बल्कि जीवन भर वह आपका सबसे बड़ा मार्गदर्शक होता है। वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि जीवन में आपको विद्यार्थी जीवन बार बार नहीं मिलेगा। इस जीवन का आनंद इसलिए है क्योंकि हम इसका पूरा भार परिवार और शिक्षक पर छोड़ देते है। जीवन आनंद के साथ कष्ट का दौर भी मिलता है। इस दौर में शिक्षक आपके लिए एक मार्गदर्शक होता है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,डाॅ.वी के अरोरा सहित विभिन्न शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। संचालन डॅा.सोनाली मित्तल ने किया।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist