
इंदौर गौरव दिवस के रक्तदान शिविर में इंडेक्स समूह की टीम ने निभाई जिम्मेदारी
इंदौर में विभिन्न संगठनो के साथ मिलकर शिविर में इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों ने दी अपनी सेवाएं
इंदौर गौरव दिवस के अविस्मरणीय बनाने के लिए इंदौर प्रशासन और नागरिकों की ओर से रक्तदान शिविर में व्यापक सहभागिता गई है। आम नागरिक ही नहीं बल्कि अधिकारी और व्यापारियों ने ही रक्तदान के इस महादान की पहल में अपना सहयोग दिया है। इंदौर प्रशासन,इंडियन रेडक्रॅास सोसायटी और इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने रक्तदान के इस महाअभियान में सहयोगी की भूमिका निभाई है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स पैथोलॅाजी विभागाध्यक्ष डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं इस रक्तदान शिविर में दी। इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों द्वारा इंदौर में विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सेवाएं दी। इंडेक्स के डॅाक्टरों की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न रक्तदान शिविर पर जिम्मेदारी संभाल ली थी। सभी टीमों ने इंदौर गौरव दिवस के इस रक्तदान शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवाओं ने भी इंदौर गौरव के इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अहिल्या चेंबर आफ कॅामर्स,लोहामंडी एसोसिएशन,सियागंज किराना ब्रोकर्स एंड मर्चेंट एसोसिएशन के शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया। क्लॅाथ मार्केट एसोसिएशन के शिविर में 69,उत्साह रेस्टोरेंट एवं मानवता की पहचान संस्था के 65 और तीनों शिविर में 248 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist