
प्रवाह में मैदान पर दिखा युवा डॅाक्टर के बीच रोमांचक मुकाबला
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स मीट शुरू
आमतौर पर चिकित्सा क्षेत्र में हर समय युवा डॅाक्टर को पढ़ाई की चिंता में देखा जाता है। इंडेक्स क्रिकेट मैदान पर प्रदेश के कई एमबीबीएस के छात्र और युवा डॅाक्टर्स क्रिकेटर्स की भूमिका में नजर आए है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत हुई। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट,बॅास्केबॅाल,टेबिल टेनिस जैसे कई प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। इसमें इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज,देवास के अमलतास मेडिकल कॅालेज,एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज, उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रवाह के शुभारंभ अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत सहित विभागाध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडेक्स समूह की तरफ से सभी टीमों को स्वागत किया गया। इसमें पहले दिन इंडेक्स मेडिकल कॅालेज इंदौर और आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज उज्जैन के बीच क्रिकेट मैच हुआ। एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज और श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज के बीच दूसरा मैच हुआ। मैदान पर प्रवाह स्पोर्ट्स मीट में कई डॅाक्टर्स की टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले। स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट मैच के लिए अंपायर इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी से अंजन हलदार, जयंत पटेल थे।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist