
मैदान पर दिखा युवा डॅाक्टर्स का अलग अंदाज
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स फेस्ट
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में दूसरे दिन कई टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट,बॅास्केबॅाल,टेबिल टेनिस जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज,देवास के अमलतास मेडिकल कॅालेज,एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज, उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी टीमों को बधाई दी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट मैच अमलतास मेडिकल कॅालेज,देवास और एमजीएम मेडिकल कॅालेज के बीच हुआ।क्रिकेट मैच के साथ बॅास्केटबॅाल,फुटबॅाल और टेबिल टेनिस के मैच भी आयोजित किए गए। इस अवसर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जौधाणा,एडिशनल रजिस्ट्रार विजेंद्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॅा.विमल मोदी,स्पोर्ट्स आफिसर डब्ल्यू सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैदान पर प्रवाह स्पोर्ट्स मीट में कई डॅाक्टर्स की टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।
प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए युवा डॅाक्टर्स को एक मंच पर लाने की कोशिश
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि तीन दिन की स्पोर्ट्स फेस्ट में प्रदेश के कई मेडिकल कॅालेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को एक मंच पर लाने की कोशिश प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए की गई। पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति युवा डॅाक्टर्स की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इंडेक्स समूह द्वारा प्रवाह स्पोटर्स फेस्ट का आयोजन किया गया है। आमतौर पर मेडिकल की पढ़ाई में तनाव के कारण भी कुछ स्टूडेंट्स परेशान रहते है। ऐसी स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए युवाओं को एक अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का मौका मिलता है।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist