
हार जीत से ज्यादा युवाओं के लिए खेलना जरूरी
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन
इंदौर एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने विजेताओं को दिए पुरस्कार
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन हुआ।इसमें इंदौर,उज्जैन,देवास सहित कई मेडिकल कॅालेजों के छात्रों की टीमों ने स्पोर्ट्स फेस्ट में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने विजेता टीम को पुरस्कार दिए। मैच में खिलाड़ियों के साथ बल्ले पर भी हाथ आजमाएं। श्री दंडोतिया ने कहा कि मेडिकल के छात्रों का मैदान में खिलाड़ी के तौर पर देखना अच्छा अनुभव है। मेरा मानना है कि पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ना चाहिए। हर प्रतिस्पर्धा में हार जीत से ज्यादा मायने खेलना होता है। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा ही सबसे ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी। मालवांचल यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डब्ल्यू सिंह ने बताया कि प्रवाह स्पोटर्स फेस्ट में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॅालेजों के बीच क्रिकेट,फुटबॅाल,वॅालीबॅाल,बॅास्केटबॅाल के मैच हुए। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही है। बॅास्केटबॅाल और वॅालीबॅाल प्रतियोगिता में भी इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और फुटबॅाल टूर्नामेंट में एमजीएम मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist