
सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण में युवा ऊर्जा आज सबसे बड़ी जरूरत
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में मप्र राज्य युवा नीति के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन
सेमिनार में शिक्षा और कौशल विषय पर सेमिनार में छात्रों लिए युवा नीति पर सुझाव
हमारा भारत सही मायने में आगे बढ़ रहा है, भारत के सामने आज कई चुनौतियाँ हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार की नीतियां और कार्यक्रम इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आज के युवा में ऊर्जा के साथ शिक्षा और कौशल के कारण कुछ कर गुजरने की भावना भी है। हमें आज ऐसे भारत का निर्माण करने की आवश्यकता है जहां युवाओं को अपना हुनर दिखाने के तमाम अवसर उपलब्ध कराने होंगे।यह बात मालवांचल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी और पैरामेडिकल की प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने कहीं। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में मध्य प्रदेश युवा नीति के अंतर्गत युवा बनाए अपनी युवा नीति के प्रचार प्रसार के लिए सेमिनार आयोजन किया गया। इसमें मालवांचल यूनिवर्सिटी के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से युवाओं ने जन जागरूकता का संदेश दिया। मध्यप्रदेश युवा नीति कार्यक्रम की इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने युवाओं के लिए इस तरह के मप्र युवा नीति जैसे कार्यक्रम के जरिए नए प्रयास की सराहना की।
युवा बनाए अपनी युवा नीति
डॅा.रेशमा खुराना ने कहा कि शिक्षा के साथ आपके पास बेहतर कौशल होना भी जरूरी है।मप्र की राज्य युवा नीति के साथ 21वीं सदी का आज का भारत, अपने युवाओं पर भरपूर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति, आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नये स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलों इंडिया केंद्र शामिल हैं। जहां युवाओं के पास अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का पर्याप्त अवसर है। युवा शक्ति देश का आधार स्तम्भ है। इस अवसर पर इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फॅार्मेसी के प्राचार्य डॅा. जावेद खान ने कहा कि मध्यप्रदेश युवा नीति कार्यक्रम के जरिए युवा अपनी नीति खुद बनाए। हमारे देश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज का युवा निश्चित रूप से राष्ट्रनीति से प्रेरित है। आज के युवा ने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर भेद करने वाली राजनीति को दरकिनार कर दिया है। “सर्वश्रेष्ठ भारत” के सपने को पूरा करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है क्योंकि हमारा भारत विश्वभर में सबसे बड़ी आबादी वाला युवा देश है। यह जनसांख्यिकीय लाभांश, कार्य, भागीदारी और निर्भरता अनुपात पर इसके प्रभाव के आलोक में, हमारे देश की वृद्धि और विकास के संदर्भ में अवसर की एक आशा है, ऐसे में यह जरूरी है की युवाओं के व्यक्तित्व का विकास किया जाए और उन्हें विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल किया जाए।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist