
ग्रामीणों को समझाया डायरिया में सही समय पर सही इलाज का महत्व
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर डायरिया जागरूकता अभियान
नुक्कड़ नाटक और पोस्टर्स के जरिए ओआरएस का महत्व और हाथ धोने के सही तरीके
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा बावलिया बुजुर्ग और बंजारी गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें इंटर्न्स द्वारा ग्रामीणों को डायरिया से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। इसमें इंटर्नस ने बताया कि डायरिया की समस्या होने पर बाबाओं के चक्कर में पड़ने से अच्छा है। सही समय पर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करे। बच्चों में डायरिया की समस्या को रोकने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। छात्रों ने पोस्टर्स के जरिए दस्त की रोकथाम के लिए ओआरएस के महत्व की जानकारी भी दी। इस अवसर पर तृतीय वर्ष के छात्रों ने बच्चों को पोस्टर्स के जरिए हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया।
डायरिया से बचाव के लिए माता-पिता रहे सचेत
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॅा.कर्नल वी.के.अरोरा ने बताया कि डायरिया में खासतौर पर ओआरएस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के साथ जिंक टैबलेट भी काफी जरूरी होती है। माता-पिता को सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि डायरिया लापरवाही के कारण होता है। डायरिया होने के प्रमुख कारण सफाई की कमी, बच्चों में कमजोरी व सही समय पर सही इलाज नहीं मिलना है। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी योग्य चिकित्सक से परामर्श लें। आंगवाड़ी के इस अभियान में डॅा.आरती सहस्त्रबुद्धे,डॅा.जी डी भिडे,डॅा.निशा सिंह,डॅा.लुबना शेख एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा दोनों आंगनवाड़ी केंद्र को वॅाटर कैम्पर और खिलौनों के साथ जरूरी वस्तुएं दी गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल, अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर, ने सराहाना की
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist