
इंडेक्स अस्पताल अब सुपर स्पेशलिटी की ओर बढ़ते कदम
नए मॉड्यूलर ओटी में संक्रमण फ्री के साथ सारे उपकरण डिजिटल और सेंसर बेस हाईटेक
इंडेक्स अस्पताल में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तैयार किए गए है। मॉडयूलर ओटी शुरु होने से इंडेक्स अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन की सुविधा शुरु होने के साथ ही संक्रमण का खतरा खत्म हो गया है। कोविड संक्रमण के बाद अब इंडेक्स अस्पताल सुपर स्पेशिलिटी और हाइटेक उपकरणों की ओर कदम बढ़ा रहा है। इंदौर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इंडेक्स अस्पताल में हाइटेक सुविधा मिलेगी। नवरात्रि में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का पूजन कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने पूरी टीम को बधाई। शुभारंभ अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्ट आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,.डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर, डॅा.अभय मनचंदा,डॅा. सुनील पाटीदार,डॅा.ए नैय्यर,डॅा.संगीता बंसल उपस्थित थे।
संक्रमण रोकने में कारगर है मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
डीन डॅा.जीएस पटेल ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में अब 2 हाइटेक ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलने से संक्रमण फ्री ऑपरेशन की सुविधा मिली है। आधुनिक मशीनों व तकनीक वाली मॉडयूलर ओटी से ऑपरेशन सरल व सुविधाजनक हो जाते हैं। इंडेक्स अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 2 ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है।मॉड्यूलर ओटी पूरी तरह से एसी युक्त होती हैं। ओटी में हर घंटे में 15-20 बार एयर चैलेंज होते हैं। इसके लिए ओटी में एयर हैंडलिंग यूनिट लगे होते हैं,जो एयर को मापदंड के अनुसार रखते हैं। ओटी लाइट 10 लाख लक्स लीटर की होती हैं। ओटी में सारे उपकरण डिजिटल व हाईटेक होते हैं। ओटी में नाइट्रोजन, आक्सीजन व अन्य गैसेस के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है। मेन ओटी में पहुंचने के पहले तीन चेम्बर होते हैं। ऑपरेशन ओटी के दरवाजे अपने खुलने और बंद होने वाले होते हैं।
ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए
इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में दोनों मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। इनमें सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, प्लास्टिक व न्यूरो सहित अन्य ऑपरेशन किए जा सकेंगे। मॉड्यूलर ओटी में हेपा फिल्टर लगा होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस को फिल्टर कर देता है। इस ओटी में एक कंट्रोल पैनल लगा होता है, जो आर्द्रता के साथ ही अन्य सुविधाओं को कंट्रोल करता है। साथ ही इसमें सभी उपकरण सैंसर लगाए जाते हैं, ताकि ऑपरेशन के पहले और बाद में किसी वस्तु को छूने से संक्रमण न फैले। मॉड्यूलर ओटी में सारे उपकरण डिजिटल और सेंसर बेस हाईटेक होते हैं। नाइट्रोजन, आक्सीजन व अन्य गैसेज के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है।
© Copyright 2024 Developed by Offbeat Infotech
Please Login To Add Wishlist